रो रहे थे हार्दिक पांड्या, इटंरव्यू के बीच में आकर रोहित शर्मा ने किया किस, देखें Viral Video

 


Rohit Sharma Kisses Hardik Pandya: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में हुए टी-20 वर्ल्ड फाइनल में भारत को मिली एतेहासिक जीत में उप कप्तान औऱ स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अहम रोल निभाया। हार्दिक ने अपने कोटे के 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हेनरिक क्लासेन को उन्होंने अपना पहला शिकार बनाकर भारत की वापसी कराई। फिर आखिरी ओवर में डेविड मिलर औऱ कागिसो रबाडा का विकेट लिया। 

वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी काफी इमोशनल दिखाई दिए। हार्दिक जीत के बाद फूट-फूटकर रोते दिखाई दिए। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने रो रहे हार्दिक के गाल पर किस किया और उन्हें शाबाशी दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मैच के बाद हार्दिक ने कहा, “ "यह बहुत मायने रखता है। बहुत इमोशनल, हम बहुत मेहनत कर रहे थे और कुछ ठीक नहीं हो रहा था। लेकिन आज हमें वह मिला जो पूरा देश चाहता था। मेरे लिए बहुत खास बात, मेरे पिछले 6 महीने कैसे बीते, मैंने एक शब्द भी नहीं बोला। मुझे पता था कि अगर मैं कड़ी मेहनत करता रहा तो मैं चमक सकता हूं और वह कर सकता हूं जो मैं कर सकता हूं। इस तरह का मौका मिलना इसे और भी खास बना देता है।"

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 8 विकेट गवाकर 169 रन ही बना पाई।

0/Post a Comment/Comments