Yuzvender Chahal on Harshal Patel Celebration: आईपीएल 2024 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस हारकर सीएसके ने बल्लेबाजी करते हुए 162/7 का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान पंजाब के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कैच पकड़ने के बाद, एक अनोखा सेलिब्रेशन मनाया जिसपर राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आपत्ति जताते हुए, X (ट्विटर) के सीईओ एलन मस्क से खास अनुरोध भी किया है।
हर्षल पटेल ने कैच का सेलिब्रेशन मनाते हुए युजवेंद्र चहल के अंदाज की उतारी नकल
इस मुकाबले में हर्षल पटेल अपनी गेंदबाजी की बजाय एक कैच पकड़ने को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 16वें ओवर में युवा बल्लेबाज समीर रिजवी का एक शानदार कैच लपका।
पंजाब की ओर से यह ओवर कगिसो रबाडा ने किया था। ओवर की तीसरी गेंद पर रिजवी ने थर्ड मैन की दिशा में हवा में शॉट खेला और हर्षल ने स्लाइड करते हुए एक कैच पकड़ा। कैच पकड़ने के बाद, वह मैदान पर पूरी तरह लेट गए और बाएं हाथ में गेंद को पकड़कर ऊपर की तरफ इशारा करते हुए इसे सेलिब्रेट करने लगे। हर्षल के इस अनोखे सेलिब्रेशन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
इसमें राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम भी शामिल है। उन्होंने हर्षल के इस सेलिब्रेशन पर आपत्ति जताई और हर्षल पर उनके स्टाइल को कॉपी करने का आरोप लगाया। चहल मैदान पर अक्सर इस तरह से पोज देते दिख जाते हैं, जो 2019 वर्ल्ड कप के दौरान पहली बार चर्चा में आया था।
चहल ने मजेदार अंदाज में एक ट्वीट करते हुए हर्षल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए X के सीईओ एलन मस्क से अनुरोध किया है। इस ट्वीट में चहल ने हर्षल के कैच सेलिब्रेशन वाली तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा,
प्रिय एलन मस्क पाजी, हर्षल भाई पे कॉपीराइट लगाना है।
चहल के ट्वीट पर आये मजेदार रिएक्शन पर एक नजर:Dear @elonmusk paaji, Harshal bhai pe copyright lagana hai 😂🤣 pic.twitter.com/CUAeZd6uNa
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) May 1, 2024
(अकाउंट हैक मत करना यूजी भाई।)
(चहल भाई का पोज़ नहीं चुराने का।)
(भाई वर्ल्ड कप पर ध्यान दो, बाद में कॉपीराइट करना।)
(आपने इसे बेहतर किया, हर्षल को सुधार की जरूरत है।)
Post a Comment