आईपीएल 2024 के 25वें मैच में जब हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करने आए तो वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद फैंस ने एक बार फिर से उन्हें चिढ़ाना शुरू कर दिया था लेकिन इस मौके पर विराट कोहली ने उनके लिए स्टैंड लिया और फैंस को बू करने से रोका। विराट कोहली फैंस की इस हरकत से खुश नहीं थे और यही कारण था कि उन्होंने फैंस को याद दिलाया कि पांड्या भी भारत के लिए ही खेलते हैं।
इस समय सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही रोहित शर्मा आउट होकर पवेलियन जाते हैं वैसे ही पांड्या बल्लेबाजी के लिए आते हैं और फैंस उन्हें बू करने लगते हैं लेकिन ये नज़ारा देखकर कोहली ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए दर्शकों को हूटिंग करने से रोका और उन्हें ये याद दिलाया कि हार्दिक भी भारतीय क्रिकेट टीम के ही खिलाड़ी हैं।
विराट की इस अपील के बाद फैंस ने "हार्दिक, हार्दिक" के नारे लगाने शुरू कर दिए और ये नज़ारा देखने लायक था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के तूफानी अर्धशतकों के दम पर मुंबई इडियंस (Mumabi Indians) ने गुरुवार (11 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से हरा दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरूआत तूफानी रही और ईशान किशन-रोहित शर्मा ने मिलकर 8.5 ओवर में 101 रन की साझेदारी की। किशन ने 34 गेंदों में 69 रन ( 7 चौके औऱ 5 छक्के), वहीं रोहित ने 24 गेंदों में 38 रन (3 चौके औऱ 3 छक्के) बनाए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार ने मुंबई की रनों की रफ्तार को बरकरार रखा और 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 19 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली।Kohli not appreciating the booing of hardik by Wankhede crowd. Telling them to cheer and reminding them he's an India player #MIvsRCB 👌 pic.twitter.com/ok5SYa3AkA
— Vighnesh Rane (@Vighrane01) April 11, 2024
इससे पहले आरसीबी ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक के अर्धशतकों के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। डु प्लेसिस ने 40 गेंदों में 61 रन (4 चौके और 3 छक्के) और पाटीदार ने 26 गेंदों में 50 रन (3 चौके औऱ 4 छक्के) रन की पारी खेली। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में नाबाद 53 रन (5 चौके औऱ 3 छक्के) की तूफानी पारी खेली।
Post a Comment