IPL 2024 में इस बल्लेबाज को गेंदबाजी नहीं करना चाहते हैं जसप्रीत बुमराह, बोले – ‘मुझे डर लगता है…’

Jasprit Bumrah : आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने 7 अप्रैल 2024 रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेले गए मैच में जीत हासिल कर ली। इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जीत के बाद मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर रहे भारतीय गेंदबाज ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने उस बल्लेबाज का नाम लिया है, जिसके सामने वह गेंदबाजी नहीं करना चाहते है। उनके इस बयान का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस बल्लेबाज को गेंद नहीं फेंकना चाहते Jasprit Bumrah

हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने जीत दर्ज की। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस मैच के बाद बेस्ट गेंदबाज के तौर पर कोच मार्क बॉउचर ने अवॉर्ड दिया। जिसके बाद बातचीत करते हुए कहा की,,

“मैच जीतने के बाद बहुत अच्छा महसूस हो रहा है,माहौल भी ऊर्जा से भरा हुआ था। ब्रेक के बाद टीम बिल्कुल तरोताजा महसूस कर रही थी। मैं  बहुत खुश हूँ,रोमोरियों शेफर्ड को स्पेशली खुशी है,की उन्हे आईपीएल में गेंदबाजी नहीं करना पड़ेगा। “

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के इस बयान का वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायल हो रहा है, वहीं फैंस को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है।

देखें वीडियो

टी20 विश्व कप में महत्वपूर्ण होंगे जसप्रीत बुमराह

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे है। इस दौरान उन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 5 विकेट हासिल किए है। इस दौरान 14 रन देकर 3 विकेट हासिल करना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। ईकानमी रेट उनकी 6.12 की रही है, जो बहुत बेहतरीन है। उनके शानदार फार्म को देखने के बाद फैंस का यह कहना है की यह टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 में ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।

ऐसा रहा है आईपीएल करियर

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इनके आँकड़े बहुत शानदार रहे है। उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रतिनिधित्व करते हुए 124 मैचों की 124 पारियों में गेंदबाजी के दौरान कुल 150 विकेट हासिल किया है। इस दौरान 10 रन देकर 5 विकेट लेना बुमराह का सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है। आईपीएल 2024 में वह मुंबई इंडियंस के दूसरे सफल गेंदबाज बने हुए है।

0/Post a Comment/Comments