Watch Video: क्रिकेट के मैदान पर फिर हुआ एक बड़ा हादसा, सिर पर गेंद लगते ही पिच पर गिरा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाड़ी विल पुकोवस्की (Will Pucovski) एक बार फिर मैदान पर चोटिल हो गए। ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाड़ी फिल ह्यूज (Phil Hughes) ने 2014 में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में बाउंसर लगने के बाद अपनी जान गंवा दी थी। ठीक उसी तरह एक बार फिर शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में वैसा ही देखने को विल पुकोवस्की के साथ। बाउंसर लगने के बाद वो भी मैदान पर गिर गए। 

बाउंसर लगने के बाद चोटिल हुए विल पुकोवस्की

पुकोवस्की ने तस्मानिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच में विकिटोरिया की तरफ से खेल रहे थे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी पुकोवस्की ने अपना खाता भी नहीं खोला था कि मेरडिथ की बाउंसर से वो घायल हो गए। गेंद सिर पर लगने के बाद तुरंत वो मैदान पर गिर गए। विल पुकोवस्की अपने दूसरी ही गेंद पर चोटिल हो गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत चिकित्सा दी गई। इसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया। उनकी जगह टीम में कैंपबेल को शामिल किया गया।

 देखें वीडियो

चोट के मामले में अनलकी रहे हैं विल पुकोवस्की

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज विल पुकोस्वकी चोट के मामले में काफी अनलकी रहे हैं। पुकोस्वकी को यह 13वां चोट लगा है। 13वीं उनके सिर के आसपास गेंद लगी है। ऐसा मानों कि वह सिर पर चोट खाने में सबसे आगे रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के दौरान कई बार उनके हेलमेट पर भी गेंद लग चुकी है। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान भी उनके सिर पर गेंद लगी थी। 2017 से लेकर 2024 तक लगातार वो बाउंसर पर चोटिल होते आए हैं। 


0/Post a Comment/Comments