IPL 2024 जीत सकती ये 3 टीमें, RCB को फिर से गंवानी पड़ेगी ट्रॉफी, कोहली की ये गलती ही बनेगी हार की वजह


IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने में अब एक हफ्ता भी नहीं बचा है. फैंस इस सीजन को लेकर काफी उत्सुक हैं. इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाना है। चेन्नई की टीम ने पिछले साल ट्रॉफी जीती थी. अब तक एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई पांच बार चैंपियन बन चुकी है. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. आज हम आपको बताएंगे कि इस साल कौन सी तीन टीमें आईपीएल ट्रॉफी जीत सकती हैं।

1. चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. आईपीएल के इतिहास में चेन्नई ने अब तक पांच बार ट्रॉफी जीती है. चेन्नई की टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. एमएस धोनी (MS Dhoni) इस साल भी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. ऐसे में उनकी कप्तानी में टीम एक बार फिर चैंपियन बन सकती है.

2. मुंबई इंडियंस

इस लिस्ट में अगला नाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का आता है। मुंबई की टीम ने भी पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. टीम ने सभी पांचों ट्रॉफी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में जीती हैं. इस साल टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने वाली है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस साल टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. ऐसे में कप्तान के दम पर टीम चैंपियन बनना चाहेगी. मुंबई की टीम पर नजर डालें तो वह काफी मजबूत नजर आती है.

3. लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)  टीम ने पिछले दो सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में केएल राहुल (KL Rahul) फिर से टीम के कप्तान होंगे. टीम इस साल काफी मजबूत नजर आ रही है. अपने पिछले सीजन में टीम नॉकआउट राउंड के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. ऐसे में टीम इस सीजन में चैंपियन बनने की कोशिश करेगी. टीम में कई बड़े नाम शामिल हैं जो टीम को चैंपियन बना सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments