सूर्यकुमार यादव ने भी कभी नहीं खेला ऐसा शॉट! पाकिस्तानी खिलाड़ी आपको भी कर देगा हैरान

 


PSL 2024: इंडियन बैटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मैदान के चारों तरह शॉट खेलकर रन बटोरते हैं, लेकिन बीते मंगलवार (12 मार्च) को पाकिस्तान सुपर लीग में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ओमैर यूसुफ (Omair Yousuf) ने एक ऐसा करिश्माई शॉट जड़ा जिसे आज तक कभी सूर्यकुमार यादव ने भी नहीं खेला। ओमैर के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

कभी नहीं देखा होगा ऐसा चौका

यूसुफ के बैट से ये शॉट क्वेटा ग्लैडिएटर्स की इनिंग के छठे ओवर में देखने को मिला। मुल्तान सुल्तान्स के लिए ये ओवर मोहम्मद अली कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर यूसुफ स्कूप शॉट खेलकर चौका जड़ना चाहते थे, लेकिन अली ने बॉल ऑफ स्टंप के काफी बाहर डिलीवर कर दी। यहां पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने आखिरी समय में रचनात्मकता दिखाई और अजीबोगरीब शॉट खेलकर विकेटकीपर के ऊपर से गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया।

यहां यूसुफ लकी रहे और उन्हें इनाम में चार रन मिल गए। यही वजह है फैंस को पाकिस्तानी खिलाड़ी का ये रचनात्मक शॉट काफी पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि इस मैच में यूसुफ ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 रन बनाए। हालांकि इसके बाद वो अब्बास अफरीदी की गेंद पर क्रिस जॉर्डन के हाथों कैच आउट हो गए।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो पीएसएल के 30वें मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने कराची में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद मुल्तान की टीम ने कप्तान मोहम्मद रिज़वान (69) और जॉनसन चार्ल्स (53) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में 185 रन बनाए। इसके जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 15.5 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 106 रन पर ऑल आउट होकर 79 रनों से ये मैच हार बैठी।

0/Post a Comment/Comments