मुंबई इंडियंस को लगा एक और बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल, तो इस नौसिखिए खिलाड़ी को करना पड़ा स्क्वाड में शामिल

 


Mumbai Indians: आईपीएल 2024 को शुरु होने में अब महज कुछ घंटे शेष हैं। मगर फ्रेंचाइजियों में खिलाड़ियों का बदलने के दौर जारी है। इसी क्रम में ताजा अपडेट मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खेमे से आया है, जहां उनके दिग्गज तेज गेंदबाज चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में मुंबई को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में एक नौसिखिए खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करना पड़ा। आइये आपको बताते हैं कि मुंबई इंडियंस का कौनसा खिलाड़ी चोटिल हुआ है और उसके न होने से 5 बार की आईपीएल चैंपियन को कितना नुकसान झेलना पड़ेगा।

Mumbai Indians के यह धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सोमवार शाम को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया है कि उनके धाकड़ तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ चोटिल हैं और वे आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। बेहरेनडॉर्फ का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्हें साल 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट टी20 क्रिकेटर का अवार्ड मिला था। ऐसे में उम्मीद थी कि बाएं हाथ का तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए भी धमाल मचाएंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा।

जेसन बेहरेनडॉर्फ के रिप्लेसमेंट के रूप में एमआई ने इंग्लैंड के ल्यूक वुड को अपने खेमे में शामिल किया है, जिन्हे इंटरनेशनल क्रिकेट का अधिक अनुभव नहीं है।

ऐसा रहा है ल्यूक वुड का करियर

28 साल के ल्यूक वुड को इंटरनेशनल क्रिकेट का अधिक अनुभव नहीं है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक केवल 2 एकदिवसीय और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम एक भी विकेट नहीं है। वहीं, टी20 में उन्होंने 9.66 की इकॉनमी से 8 विकेट हासिल किए हैं।

आईपीएल में ल्यूक के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने अभी तक 17 मैच खेले हैं और 19 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल के पिछले सीजन भी के मुंबई (Mumbai Indians) की टीम का हिस्सा था। उन्होंने मुंबई के लिए 12 मैच खेले थे और इस दौरान उन्होंने 14 विकेट अपने नाम किए थे।

0/Post a Comment/Comments