पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने गुरुवार (14 मार्च) को मुल्तान सुल्तान के खिलाफ करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के पहले क्वालीफायर में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बाबर ने 42 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली और इसके साथ ही उन्होंने 2024 में अपने 1000 रन भी पूर कर लिए।
बाबर 2024 में 21 पारियों में 53.05 की औसत से 1008 रन बना चुके हैं,जिसमें उन्होंने 10 अर्धशतक औऱ 1 शतक जड़ा है। यह पांचवीं बार है जब बाबर ने टी-20 में एक साल में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
बाबर टी-20 में सबसे ज्यादा एक साल में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने जोस बटलर और एरॉन फिंच की बराबरी की है।
उन्होंने एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, डेविड वॉर्नर, जेम्स विंस, शोएब मलिक, ग्लेन मैक्सवेल औऱ कीरोन पोलार्ड ने अपने टी-20 करियर में 4 बार एक साल में 1000 या उससे ज्यादा टी-20 रन बनाए हैं। 9 बार के साथ क्रिस गेल पहले स्थान पर हैं।
बाबर ने पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 10 पारियों में 60.44 की औशत से 544 रन आए हैं। जिसमें उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।
हालांकि इस मुकाबल में बाबर की टीम पेशावर जाल्मी को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान जीत के साथ लगातार चौथे सीजन में फाइनल में पहुंच गई है। वहीं पेशावर के पास एलिमिनेटर 2 में फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा।
Post a Comment