Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन इसी साल जून महीने में होने जा रहा है. इस वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी. टीम इंडिया (Team India) इस साल वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी. लेकिन इससे पहले कई ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं कि टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किया जा सकता है. उनके स्ट्राइक रेट को देखते हुए माना जा रहा है कि उन्हें टीम से बाहर होना पड़ सकता है. ऐसे में अगर वह टीम से बाहर होते हैं तो टीम के पास तीन खिलाड़ी हैं जो नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
Virat Kohli की जगह कर सकते हैं बल्लेबाजी
टीम इंडिया (Team India) अभी से ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी तैयारी कर रही है. टीम का ऐलान आईपीएल 2024 (IPL 2024) के खत्म होने के बाद किया जा सकता है. ऐसे में अगर विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिलती है तो शुभमन गिल (Shubman Gill) उनकी जगह बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. गिल ने टेस्ट में तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी की है. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी इस नंबर पर बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने हाल ही में बहुत अच्छा टी20 क्रिकेट खेला है. अगर टीम में कोई दिक्कत आती है तो युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. हालांकि, तीनों बल्लेबाज ओपनर हैं. लेकिन तीनों बल्लेबाजों के पास तीसरे नंबर पर खेलने का अनुभव है.
Rohit Sharma की कप्तानी में खेलेंगे T20 World Cup
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) टीम इंडिया (Team India) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेलने जा रही है. बोर्ड उनके नाम पर पहले ही मुहर लगा चुका है. इससे पहले भी उनकी कप्तानी में टीम ने अविश्वसनीय क्रिकेट खेली है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम फाइनल तक पहुंची. हालांकि टीम फाइनल नहीं जीत सकी. अब ऐसे में रोहित अपनी कप्तानी में इस साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहेंगे. इस विश्व कप में कई युवा चेहरों को भी मौका दिया जा सकता है. रोहित के लिए यह टी20 वर्ल्ड कप काफी अहम होने वाला है.
Post a Comment