IND vs ENG : किसे मिलेगा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड, पूर्व दिग्गज भारतीय ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस रोमांचक सीरीज में भारतीय टीम का पलड़ा अभी भारी है और वह 2-1 से आगे हैं। इस सीरीज में भारत और इंग्लैंड दोनों खेमों से कई खिलाड़ियों ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया। इन प्रदर्शनों को देखते हुए अभी से प्लेयर ऑफ द सीरीज किस खिलाड़ी को मिलेगा इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इन्हीं चर्चाओं के बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि वह यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को इसे जीतता हुए देख रहे हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘यशस्वी जायसवाल ने भले ही अभी तक एक भी प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड नहीं जीता हो लेकिन वह धर्मशाला में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड अपने नाम करेंगे।’ यशस्वी जायसवाल को लेकर आकाश चोपड़ा की यह बड़ी भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती है यह तो आने वाले मुकाबलों के बाद ही पता चल पाएगा।

यशस्वी जायसवाल इस सीरीज में अब तक कमाल के फॉर्म में रहे हैं। उनके बल्ले से मौजूदा सीरीज में दो दोहरे शतक निकल चुके हैं। उन्होंने विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में 209 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। यशस्वी ने अपने इस फॉर्म को तीसरे टेस्ट में भी बनाए रखा और उन्होंने राजकोट में 214 रन बल्ले से बनाए। अब आने वाले मुकाबलों में भी अपने फॉर्म को बनाए रखना चाहेंगे और बल्ले से इसी तरह से धमाकेदार पारियां खेलकर भारत को बड़ी जीत दिलाना चाहेंगे।

इस सीरीज में प्लेयर ऑफ दे मैच अवार्ड पर नजर डाले तो हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने यह अवार्ड जीता था। इसके बाद विशाखापट्टनम टेस्ट में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता। वहीं राजकोट में खेले गए तीसरे मुकाबले में रविंद्र जडेजा को उनके ऑलराउंडर शानदार प्रदर्शन के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

0/Post a Comment/Comments