वो आखिरी-4 में तो आ सकते हैं लेकिन टॉप-4 में नहीं जा सकते...प्रमुख IPL टीम को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया


आईपीएल (IPL) की प्रमुख टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को लेकर पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल 2024 के दौरान पंजाब किंग्स का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहेगा। गावस्कर के मुताबिक पंजाब किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी और अंतिम-4 की टीमों में ही जगह बना पाएगी।

पंजाब किंग्स की टीम पिछले सीजन के दौरान आठवें नंबर पर रही थी। टीम का सबसे बेस्ट प्रदर्शन 2014 के सीजन में आया था, जब वो फाइनल में पहुंचे थे। हालांकि तब टीम को फाइनल मुकाबले में केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब ने अभी तक एक बार भी पीकेएल का टाइटल नहीं जीता है।

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शिखर धवन के ऊपर ज्यादा निर्भर है - गावस्कर

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने पंजाब किंग्स टीम की संभावनाओं को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

पंजाब किंग्स आखिरी-4 टीमों तो रह सकती है लेकिन टॉप-4 में वो जगह नहीं बना पाएंगे। अगर मैं गलत साबित हो जाऊंं तो मुझे काफी खुशी होगी। मुझे लगता है कि पंजाब की बल्लेबाजी शिखर धवन के ऊपर थोड़ा ज्यादा निर्भर है। शिखर निश्चित तौर पर हर एक आईपीएल में काफी सफल रहे हैं। अपनी फ्रेंचाइजी के लिए वो हमेशा ही काफी रन बनाते हैं। इसलिए उनके ऊपर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी होगी। अगर वो टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में सफल रहते हैं तो इससे काफी मदद मिलेगी। हालांकि टीम का मिडिल ऑर्डर उतना अच्छा नहीं लग रहा है। गेंदबाजी में लेकिन इस बार थोड़ी ज्यादा क्वालिटी है।

आपको बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन में शिखर धवन ने 11 मैच खेले थे और 41.44 की औसत से 373 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले थे और 99* उनका उच्चतम स्कोर रहा था। टूर्नामेंट में वो अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। वहीं, उनकी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पंजाब ने 14 में से छह मैचों में जीत दर्ज की थी और आठ मैचों में हार का सामना किया था।

0/Post a Comment/Comments