INDw vs AUSw : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, यहां देखिए पूरा शेड्यूल


INDw vs AUSw : हाल ही में कंगारु टीम के खिलाफ खेले गए पहले और एकमात्र टेस्ट मुकाबले में भारतीय विमेंस टीम ने कप्तान हरमनप्रीत की अगुवाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार कोई टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने कंगारुओं को आठ विकेट से हरा दिया है।

 इससे पहले भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 4 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि महिला ब्रिगेड 6 मैच ड्रॉ कराने में सफल रही है। इस एतिहासि मुकाबले के एक दिन बाद भारतीय महिला टीम के चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे और टी-20आई सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।

वनडे और टी-20आई टीमों की कमान अनुभवी कप्तान हरमनप्रीत कौर को ही सौंपी गई है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेले जाने वाले हैं। 

यहां देखिए वनडे सीरीज का शेड्यूल - 

पहला वनडे - 28 दिसंबर - वानखेडे स्टेडियम, मुंबई 

दूसरा वनडे - 30 दिसंबर - वानखेडे स्टेडियम, मुंबई

तीसरा वनडे - 2 जनवरी - वानखेडे स्टेडियम, मुंबई

यहां देखिए टी-20 आई सीरीज का शेड्यूल -

पहला टी-20आई - 5 जनवरी - डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई

दूसरा टी-20आई - 7 जनवरी- डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई

तीसरा टी-20आई -  9 जनवरी - डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई

एकदिवसीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, हरलीन देयोल

टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि

0/Post a Comment/Comments