ज़िम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में 166 के स्कोर पर ढेर हो गया। वेलिंगटन मसाकाद्जा ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 40(47) रन की पारी खेली और अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जड़ा। रयान बर्ल ने 38(89) रन की पारी खेली। अपनी इस धीमी पारी में उन्होंने 2 चौके लगाए। क्लाइव मदांडे ने 42 गेंद में 4 चौको की मदद से 33 रन का योगदान दिया। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट जोशुआ लिटिल ने लिए। ये वनडे में किसी भी आयरलैंड के गेंदबाज द्वारा बेस्ट गेंदबाजी है। लिटिल के अलावा एक-एक विकेट मार्क अडायर, क्रेग यंग, एंडी मैकब्राइन और हैरी टेक्टर को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने मैच को 40.1 ओवर में 6 विकेट खोकर और 170 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 66(71) रन कर्टिस कैम्फर ने बनाये। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए। उनके अलावा लोर्कन टकर ने 46 गेंद में 2 चौको की मदद से 28 रन बनाये। वहीं मार्क अडायर 29 गेंद में 5 चौको की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद रहे। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट ब्लेसिंग मुजाराबानी और ब्रैंडन मावुता ने झटके। तनाका चिवांगा और रिचर्ड नगारवा को एक-एक विकेट मिला।
Post a Comment