World Cup 2023: टीम इंडिया को बड़ा झटका हार्दिक पांड्या पूरे वर्ल्ड कप से बाहर, यह खिलाड़ी टीम में शामिल


Hardik Pandya Out of World Cup 2023, Prasidh Krishna IN: वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम को बड़ा झटका मिला है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वह चोटिल हो गए थे और उसके बाद से उनका इलाज चल रहा था. इसी वजह से वह आखिरी मैचों में नजर नहीं आए थे. हार्दिक के पैर में चोट लग गई है और वह रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में हैं।

कौन लेगा टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या (Who will replace Hardik Pandya in team India) की जगह?

Hardik Pandya Out of World Cup 2023: हार्दिक पंड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि फिलहाल टीम इंडिया लगातार 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. टीम को अपना अगला मैच 5 नवंबर को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ खेलना है।

यह हैरानी की बात थी कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Out of World Cup 2023) की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में चुना गया. क्योंकि हार्दिक एक ऑलराउंडर हैं और कृष्णा एक तेज गेंदबाज हैं. उम्मीद थी कि किसी ऑलराउंडर खिलाड़ी को ही टीम में जगह मिलेगी. लेकिन अजीत अगरकर का प्लान कुछ और ही है। 

0/Post a Comment/Comments