अफगानिस्तान के खिलाफ लखनऊ में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) के चार खिलाड़ी रन आउट हुए और इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अभी तक जितनी भी क्रिकेट उन्होंने देखी है, ऐसा लगता है कि शायद पहली बार ऐसा है कि एक ही पारी में चार प्लेयर रन आउट हो गए हों।
लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड्स के चार खिलाड़ी रन आउट हो गए। मैक्स ओ दाउद, एकरमैन, सायब्रांड और कप्तान स्कॉड एडवर्ड्स रन आउट हुए। आकाश चोपड़ा ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
ये चीज मैंने पहली बार देखी है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक उन्होंने ये चीज क्रिकेट में पहली बार देखी है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
नीदरलैंड्स ने अच्छा काम किया, क्योंकि उनके टॉप-5 में से चार खिलाड़ी रन आउट हो गए। मैंने जो भी क्रिकेट, वीडियो या स्कोरकार्ड देखा है, उसमें ये पहली बार हुआ है। क्या कभी ऐसा हुआ है कि टॉप-5 में से 4 खिलाड़ी रन आउट हो गए हों लेकिन नीदरलैंड्स के साथ वर्ल्ड कप में ऐसा हुआ है। एक के बाद एक रन आउट हो रहे थे।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 34वें मुकाबले में नीदरलैंड्स को अफगानिस्तान ने 111 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए नीदरलैंड्स की टीम 46.3 ओवर में सिर्फ 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में अफगानिस्तान ने 31.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर टार्गेट हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (3/28) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के बाद अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें बनी हुई हैं। अफगानिस्तान 7 मैचों में 4 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर आ गई है। अगर बचे हुए दो मैच वो जीत लेते हैं तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे।
Post a Comment