भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने पर स्टार स्पिनर ने तोड़ी चुप्पी, फैंस बोले ' हसदे चेहरे दा मतलब एह नहि हुंदा कि ओहना नू कोई तकलीफ नहि हुंदी'

19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल में मिली करारी शिकस्त के बाद भारत ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियां शुरु कर दी है। बता दें कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024  साउथ अफ्रीका में खेला जाने वाला है। उससे पहले टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप के फौरन बाद तैयारियों में जूट गई है। इन तैयारियों के तहत भारत और वर्ल्ड कप 2023 की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है।

 इस सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों में अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। इस बीच भारतीय चयनकर्ताओं ने एक बार फिर भारत के लिए टी-20 मैचों में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले स्टार स्पिनर युजी चहल को टीम में शामिल नहीं किया है। देर रात टीम की घोषणा के बाद युजी चहल ने टीम में नहीं चुने जाने पर चुप्पी तोड़ दी हैं। 

चयनकर्ताओं ने चहल को एक बार फिर किया नजरअंदाज 

23 नवंबर से विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत ने 20 नवंबर को देर रात टीम का ऐलान कर दिया है। चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव की सौंपी गई हैं। वहीं घोषित 15 सदस्यीय स्क्वॉड में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। हालांकि वनडे वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी बार टीम में नजर आए स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। उनकी जगह चयनकर्ताओं ने अक्षर पटेल से लेकर रवि बिश्नोई और सुंदर को टीम में शामिल किया। 

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल टी-20 मैचों में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 33 वर्षीय चहल ने 80 टी-20 मैचों में 96 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही घरेलू सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी हरियाणा के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और चहल ने पिछले चार मैचों में नौ विकेट चटकाएं हैं। हालांकि चयनकर्ताओं ने उन खिलाड़ियों का समर्थन किया जिन्होंने एशियन गेम्स में राष्ट्रीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।

टीम के ऐलान के बाद युजी चहल ने सोशल मीडिया पर एक स्माइली इमोजी के जरिए अपना दर्द फैंस के साथ शेयर किया हैं। 

चहल की पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन 

 

0/Post a Comment/Comments