दुनिया के सबसे अमीर बॉक्सर ने वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया और विराट कोहली को दी बधाई, देखें वीडियो

भारतीय टीम (Team India) वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) की ट्रॉफी उठाने से सिर्फ एक कदम दूर है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होना है। टूर्नामेंट के फाइनल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने धमाकेदार अंदाज में एंट्री की है। भारतीय टीम इवेंट में अब तक अजेय रही है। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने फैंस के साथ-साथ खेल जगत से जुड़े कई दिग्गज खिलाड़ियों का भी दिल जीत लिया है। इसमें पूर्व अमेरिकन बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर (Floyd Mayweather) का नाम भी शामिल है।

अपने करियर के दौरान 15 से अधिक वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले मेवेदर हाल ही में सैक्रामेंटो किंग्स और एलए लेकर्स के बीच हुए एनबीए मैच को देखने पहुंचे। इस दौरान सैक्रामेंटो किंग्स के मालिक विवेक रणदिवे को मेवेदर के साथ देखा गया। इस दौरान रणदिवे ने कहा, 'मैं चैंपियन मेवेदर के साथ हूँ और वह टीम इंडिया और विराट कोहली के लिए कुछ कहना चाहते हैं।' इसके बाद दिग्गज मुक्केबाज ने कहा, 'मैं भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देना चाहता हूँ। आप लोग वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं।'

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि इससे पहले नंबर 1 टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने भी विराट कोहली को वनडे क्रिकेट करियर में 50वां शतक लगाने पर बधाई दी थी। उनके अलावा इंग्लैंड के लीजेंड फुटबॉलर डेविड बेकहम भी कोहली की इस उपलब्धि को लेकर वानखेड़े स्टेडियम में काफी उत्साहित नजर आये थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर से पहले सेमीफाइनल का लुत्फ उठाया था।

गौरलतब है कि टीम इंडिया ने चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले खेले तीन फाइनल मैचों में मेन इन ब्लू ने बाजी मारी है। वहीं, 2003 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब देखने वाली बात होगी कि क्या इस बार रोहित की टीम कंगारुओं को फाइनल में मात दे पाती है या नहीं।

0/Post a Comment/Comments