फाइनल में भारत की करारी हार के बाद भावुक हुए मोहम्मद शमी, ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने लगाया गले!


ODI World Cup Final: भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए लो-स्कोरिंग मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। जिसके चलते देशभर के क्रिकेट फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। हालांकि फाइनल मैच को छोड़कर टूर्नामेंट के बाकि मैचों में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन कर देशभर में खुशी का माहौल बनाया।

 हालांकि फाइनल में हार के बाद खिलाड़ियों से लेकर आम क्रिकेट फैन निराश नजर आए। इस बीच मैच मिली करारी हार के बाद भारतीय प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से मुलाकात की। इससे जुड़ी एक भावुक कर देने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मोहम्मद शमी भावुक संदेश फैंस के साथ शेयर किया। 

प्रधानमंत्री के गले लगकर रोते दिखे मोहम्मद शमी

वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों का हार का सामना करना पड़ा। बड़ी हार के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों की आंखे नम नजर आईं। जिसके बाद मुकाबला देखने पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम पहुंचे और खिलाड़ियों से मुलाकात की।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल मैच में 6 विकेट से हार के बाद करोड़ों भारतीय प्रशंसकों का दिल टूटा। करारी शिकस्त के बाद मैदान से बाहर जाते भारतीय खिलाड़ियों की आंखों में साफ तौर पर आंसू देखे गए। फाइनल मैच को देखते हुए कई फिल्मी सितारे स्टेडियम में नजर आए। इस बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुकाबला में पहुंचे थे।

वर्ल्ड कप हारने के बाद बिखरे हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पीएम मोदी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। जहां उन्होंने खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की। पीएम मोदी के साथ मुलाकात का फोटो भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाला एक संदेश फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा कि " दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था. मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं। पीएम का आभारी हूं। विशेष रूप से प्रधानमंत्री के ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए। हम वापसी करेंगे!" इस संदेश के साथ शमी ने प्रधानमंत्री के गले लगकर रोने की अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। 

यहां देखिए मोहम्मद शमी का भावुक कर देने वाला संदेश

हार के बाद प्रधानमंत्री का टीम को संदेश -

0/Post a Comment/Comments