जिस दिग्गज के नाम पर रखा नाम, आज उसी क्रिकेटर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ेंगे रचिन रविंद्र

 


Rachin Ravindra: इस समय विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस और भी ज्यादा रोमांचक हो गई है। आज न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सामना विश्व कप 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम से होगा यह मैच न्यूजीलैंड के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। अगर न्यूजीलैंड टीम इस मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो वह सेमीफाइनल के लिए प्रबल दावेदारी पेश कर सकती है। आज श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रविंद्र एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर विश्व रिकॉर्ड बना सकते हैं।

रचिन तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर के नाम वैसे तो कई बड़े विश्व रिकॉर्ड हैं लेकिन सचिन तेंदुलकर के नाम विश्व कप में सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन तेंदुलकर ने 25 साल से भी कम उम्र में वनडे विश्व कप खेलते हुए 523 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है अभी तक कोई भी खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर कैसे रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है। लेकिन न्यूजीलैंड टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रचिन रविंद्र की उम्र 23 साल है और वहां अभी तक विश्व कप 2023 में 523 रन बना चुके हैं और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के बराबरी कर चुके हैं। अगर वह श्रीलंका के खिलाफ मैच में एक रन और बना लेते हैं तो वह सबसे कम उम्र में विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

क्या है रचिन नाम का कनेक्शन

आपको बता दे कि रचिन रविंद्र के माता-पिता भारतीय मूल के निवासी हैं और वह हमेशा से ही क्रिकेट की बहुत बड़े फैन रहे हैं। रचिन रविंद्र के माता-पिता टीम इंडिया के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की बल्लेबाजी को बहुत पसंद करते हैं जिस कारण उन्होंने अपने बेटे का नाम रचिन रखा है।

0/Post a Comment/Comments