भारत-इंग्लैंड मैच में किसकी होगी जीत, कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI, क्या बारिश करेगी मजा किरकिरा? जानें मुकाबले से जुड़ी तमाम अपडेट

IND vs ENG: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 29 अक्टूबर को एक बेहद धमाकेदार मुकाबला खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमें इस मैच में आमने-सामने होगी। दोनों ही क्रिकेट जगत की दो दिग्गज टीमों में से एक है। ऐसे में जब इन दोनों टीमों की टक्कर होगी, तो दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। बता दें कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यह मैच आयोजित किया जाएगा। इस मैच में पिच का मिजाज व मौसम का कैसा हाल रहने वाला है, उन तमाम पहलुओं पर आइए विस्तार से जानते हैं।

हार्दिक पांड्या के बिना उतरेगी टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमें विश्व कप 2023 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। प्वॉइंट्स टेबल की अगर बात करें तो टीम इंडिया (Team India) पांच मैचों में पांच जीत समेत दस अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड का इस वर्ल्ड कप में अब तक का सफर अच्छा नहीं रहा है। बता दें कि उन्होंने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं जिनमें से चार में हार तो एक में उन्हें जीत मिली है। दो अंक लेकर वह प्वॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। आगामी मुकाबले की अगर बात करें तो भारत की तरफ से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंग। बता दें कि वह अभी भी चोट से रिकवर कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले कुछ मुकाबलों में उनके खेलने पर संशय है।

लखनऊ में ऐसा रहने वाला है मौसम का हाल

लखनऊ का इकाना स्टेडियम 29 अक्टूबर को भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) मुकाबले की मेजबानी करने जा रहा है। इस दिन के मौसम पूर्वानुमान की अगर बात करें तो रविवार को अच्छी धूप के साथ आसमान में काले बादल भी दस्तक देंगे। बता दें कि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान के 18 डिग्री सेल्सियस तक होने की उम्मीद होगी। साथ ही 8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी व काफी उमस भी रहने वाली है। ऐसे में खिलाड़ियों को मांसपेशियों में खिंचाव संबंधित समस्याएं देखने को मिल सकती है।

स्पिनरों के लिए मददगार साबित होगी पिच

टीम इंडिया जब वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ खेलने उतरेगी, तो उनका इरादा विजयी अभियान को बरकरार रखने का होगा। लखनऊ में होने वाले इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। दरअसल वहां की पिच स्पिनरों को काफी मदद देने वाली है। ऐसे में भारत आर अश्विन को अतरिक्त स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल कर सकता है। हालांकि दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ी आसान हो जाती है। साथ ही इस मैच में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिसका मतलब है डकवर्थ लुइस नियम भी मुकाबले में लागू किया जा सकता है। जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले गेंदबाजी करने को देखेगी।

यहां देख सकेंगे मैच बिल्कुल मुफ्त

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच और अधिक बढ़ने वाला है। 29 अक्टूबर को भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा। मैच के प्रसारण की बात करें तो दुनियाभर में इस मुकाबले को प्रसारित किया जाएगा। भारत में इसका लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी व डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। साथ ही आप इसे अपने मोबाईल पर भी देख सकते हैं। दरअसल हॉटस्टार एप ने दर्शकों के लिए बेहद सुविधाजनक बना दिया। लोग इस मैच को व विश्व कप 2023 के किसी भी मैच को उस एप पर बिना किसी शुल्क के देख सकते हैं।

ऐसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, मोईन अली, जॉस बटलर, लियम लिविंगस्टन बेन स्टोक्स, डेविड विली, आदिल रशिद, मार्क वुड, गस एटकिंसन।


0/Post a Comment/Comments