World Cup 2023: भारत की पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में जबरदस्त जीत, गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा का धमाका


आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 12वें मैच में भारत ने अहमदाबाद में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गये। पाकिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 42.4 ओवर में सिर्फ 191 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसमें से आखिरी 8 विकेट सिर्फ 36 रनों के अंदर गिरे। जवाब में भारतीय टीम ने 30.3 ओवर में ही सिर्फ तीन विकेट खोकर जबरदस्त जीत दर्ज की और कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रनों की धुआंधार पारी खेली। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में भारत की यह 8 मैचों में लगातार आठवीं जीत है।

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। हालाँकि पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन आठवें ओवर में 41 के स्कोर पर अब्दुल्लाह शफीक (24 गेंद 20) आउट हुए। इसके बाद 13वें ओवर में 73 के स्कोर पर इमाम-उल-हक (38 गेंद 36) भी आउट हो गये। यहाँ से बाबर आज़म ने मोहम्मद रिज़वान के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े और टीम को 19वें ओवर में 100 और 29वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया।

बाबर आज़म ने भारत के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक लगाया, लेकिन 30वें ओवर में 155 के स्कोर पर वह 50 रन बनाकर आउट हो गये और उसके बाद पाकिस्तान की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। कुलदीप यादव के 33वें ओवर में 162 के स्कोर पर सऊद शकील (6) और 166 के स्कोर पर इफ्तिखार अहमद (4) आउट हुए।

34वें ओवर में 168 के स्कोर पर मोहम्मद रिज़वान (69 गेंद 49) और 36वें ओवर में 171 के स्कोर पर शादाब खान (2) को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। इसके बाद 40वें ओवर में 187 के स्कोर पर मोहम्मद नवाज़ (4) और 41वें ओवर में 187 के ही स्कोर पर हसन अली (12) आउट हुए। 43वें ओवर में 191 के स्कोर पर जडेजा ने हारिस रउफ (2) को आउट करके पाकिस्तान की पारी खत्म की। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत तेज़ हुई, लेकिन टीम में वापसी करने वाले शुभमन गिल (11 गेंद 16) तीसरे ओवर में 23 के स्कोर पर आउट हो गये। इसके बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 56 रन जोड़े। हालाँकि 10वें ओवर में 79 के स्कोर पर कोहली भी 18 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गये।

रोहित शर्मा ने सिर्फ 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को 14वें ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया था। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 77 रनों की साझेदारी निभाई और 63 गेंदों में 86 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए। अपनी पारी में रोहित ने 6 छक्के लगाये और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 300 छक्कों का रिकॉर्ड बनाने वाले विश्व के सिर्फ तीसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बने।

रोहित के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को 31वें ओवर में 117 गेंद शेष रहते बेहतरीन जीत दिला दी। श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों में 53 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं केएल राहुल 29 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने दो और हसन अली ने एक विकेट लिया।

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का अगला मैच 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ होगा, वहीं पाकिस्तान का अगला मुकाबला 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में होगा।

0/Post a Comment/Comments