इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका की यह लगातार दूसरी जीत है औऱ उसका नेट रनरेट +2.360 है। न्यूजीलैंड टेबल में दूसरे और मेजबान भारत तीसरे नंबर पर है। इन तीनों टीम के अलावा पाकिस्तान चौथी टीम है, जिसने अपने पहले दोनों मैच जीते हैं।
वहीं पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की हालत बहुत खराब है। लगातार दूसरी हार के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम टेबल में नौंवे नंबर पर पहुंच गई है। नीदरलैंड की टीम भी पांच बार की चैंपियन टीम से आगे है। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की नेट रनरेट -1.846 है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में यह लगातार चौथी हार है। इस टूर्नामेंट के 48 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चार मैच हारे हैं। वहीं 1992 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया के एक वर्ल्ड कप में अपने पहले दो मैच हारे हैं।
शुक्रवार को वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड औऱ बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें