यह वीडियो अरिजीत सिंह के परफॉर्मेंस के दौरान का है जो उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले के पहले दी थी। इसी परफॉर्मेंस के दौरान अरिजीत सिंह मैदान पर विराट कोहली को देखते हैं और खुद पर काबू नहीं रख पाते हैं। वह कोहली को 'आई लव यू कहते' हुए नजर आते हैं। अरिजीत सिंह का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Arijit Singh - "I love you Virat..!"#INDvsPAK #ViratKohli #ArijitSingh pic.twitter.com/5p6dB9RdBH
— CHITTARANJAN (@i_CHITTARANJAN1) October 15, 2023
आपको बता दें कि अरिजीत सिंह ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को धमाकेदार परफॉरमेंस दिया था। उनके परफॉर्मेंस से भारत और पाकिस्तान मुकाबले का मजा दोगुना हो गया था। फैंस अरिजीत को सुनकर काफी खुश नजर आए थे। हालाँकि, यह परफॉर्मेंस टीवी पर टेलीकास्ट नहीं किया गया था। यह बस स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के लिए था।
मुकाबले की बात करें, तो इस मैच में टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान के लिए इस मैच में कप्तान बाबर आजम के अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया और पूरी टीम 191 रनों पर सिमट गई थी। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दमपर 31वें ओवर में 192 का लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
एक टिप्पणी भेजें