World Cup 2023: ‘खेल में मजहब का कोई स्थान नहीं’, पाकिस्तान टीम को मिले सपोर्ट पर भिड़े दो पाकिस्तानी दिग्गज

 


मंगलवार को वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में पाकिस्तान ने हैदराबाद में हुए मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से पटखनी दी। पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का यह हैदाराबाद में दूसरा मुकाबला था। वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंचने के साथ ही पाकिस्तान टीम अब तक हैदराबाद में ही थी। तब से लेकर अब तक पूरी पाकिस्तानी टीम की शानदार खातिरदारी की गई। वहीं इस मेहमाननवाजी पर पाकिस्तान के दो दिग्गज पाक के एक न्यूज के एक शो में आपस में भिड़ गए।

दरअसल, पाकिस्तान टीम को हैदाराबाद में मिले सपोर्ट पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने बड़ा बयान दिया है। हफीज ने कहा कि, 'हैदराबाद में ज्यादा मुस्लिम लोगों की संख्या है। वहीं पाकिस्तान की टीम 10 या 12 सालों के बाद भारत में कहीं गई है। तो ऐसे में वे लोग भी पाकिस्तान की टीम को देखना चाहते हैं और वे बहुत प्यार करते हैं और पाकिस्तान की टीम के साथ। जैसा राशिद भाई ने कहा। पर जब आप भारत के खिलाफ खेलेंगे तो बात पूरी अलग होगी। मैदान पूरा शांत रहेगा। पर जब आप किसी और के साथ खेलेंगे तो वहां पाकिस्तान टीम को काफी समर्थन मिलेगा। भारत के अलावा जहां भी पाकिस्तान खेलगी वहां उन्हें सपोर्ट मिलेगा और जहां मुस्लिम लोगों की संख्या ज्यादा है वहां पाकिस्तान को अच्छा समर्थन मिलेगा। हैदराबाद पाकिस्तान के लिए होमग्राउंड के जैसा था। मुझे यह भी अच्छा लगा कि बाबर आजम ने मैच के बाद वहां के ग्राउंडस्टॉफ को जर्सी गिफ्ट की।’

वहीं पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ हफीज के इन बातों से असहमत नजर आए। उन्होंने कहा कि, 'खेल में मजहब जैसा कुछ नहीं है। हम बैंगलोर गए थे। हम एयरपोर्ट पर बाहर नहीं आए थे। हम सीधे बस पर बैठकर जब मेन रोड पर आए तो सड़क के दोनों तरफ दर्शकों की भीड़ थी। उस समय हमें किसी का धर्म नहीं पता था। होटल तक हर जगह सिर्फ और सिर्फ पब्लिक थी। मेरे ख्याल से मुझे एक क्रिकेटर के तौर पर यह अच्छा नहीं लगता।'

0/Post a Comment/Comments