World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के 3 बल्लेबाजों ने एक पारी में शतक लगाकर चौंकाया, श्रीलंका के खिलाफ बना रिकॉर्डतोड़ स्कोर

 


आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 428/5 का रिकॉर्ड स्कोर (वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा) बनाया और तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाकर अनोखा रिकॉर्ड (वर्ल्ड कप मैच की एक पारी में पहली बार) बनाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक और रसी वैन डर डुसेन ने शतक तो लगाया ही, वहीं एडेन मार्करम ने सिर्फ 49 गेंदों में वर्ल्ड कप का सबसे तेज़ शतक लगाकर चौंका दिया।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और दूसरे ओवर में 10 के स्कोर पर टेम्बा बवुमा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हुआ। क्विंटन डी कॉक और रसी वैन डर डुसेन ने दूसरे विकेट के लिये 204 रनों की धमाकेदार साझेदारी निभाई और टीम को 30वें ओवर में ही 200 के पार पहुंचा दिया।

क्विंटन डी कॉक ने अपना 18वां वनडे शतक लगाया और 84 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए। रसी वैन डर डुसेन ने अपना पांचवां वनडे शतक लगाया और 38वें ओवर में 264 के स्कोर पर आउट होने से पहले 110 गेंदों में 108 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद एडेन मार्करम ने हेनरिक क्लासेन (20 गेंद 32) के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रन जोड़े और दक्षिण अफ्रीका ने 41वें ओवर में ही 300 का आंकड़ा पार किया।

क्लासेन के आउट होने के बाद मार्करम ने सिर्फ 49 गेंदों में अपना तीसरा वनडे शतक पूरा किया और 54 गेंदों में 106 रनों की धमाकेदार पारी खेली। 48वें ओवर में 383 के स्कोर पर मार्करम के आउट होने के बाद डेविड मिलर (21 गेंद 39*) ने मार्को यानसेन (7 गेंद 12*) के साथ मिलकर टीम को न सिर्फ 400 के पार पहुंचाया, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के 417 रनों के सबसे बड़े वर्ल्ड कप स्कोर के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।

श्रीलंका की तरफ से दिलशान मधुशंका ने दो विकेट लिए, लेकिन 10 ओवर में उन्होंने 86 रन भी दिए। इसके अलावा कसून रजिता और मतिशा पथिराना ने एक-एक विकेट लिया लेकिन 10 ओवर में 90 या उससे ज्यादा रन भी दिए। दुनिथ वेल्लालागे ने भी 10 ओवर में 81 रन दिए और उन्हें भी एक ही सफलता मिली।

0/Post a Comment/Comments