World Cup 2023 : विश्व कप 2023 में भारत का दावा कितना है मजबूत, क्या विश्व कप जीत सकती है भारतीय टीम?

 


India in World Cup 2023 : क्रिकेट विश्व कप 2023 बस शुरू ही होने वाला है, इसकी काउंट डाउन जारी है। वनडे विश्व कप की शुरुआत 5 अक्तूबर को हो जाएगी। अपने देश में होने वाले इस विश्व कप के लिए भारतीय टीम भी प्रबल दावेदारों में से एक है। भारतीय टीम की पूरी कोशिश रहेगी कि इस बार वो कप जीतने के इस शानदार अवसर को खोए नहीं।

India in World Cup 2023 : भारत है विश्व कप का बड़ा दावेदार

भारतीय टीम इस बार खिताब के बड़े दावेदारों में से एक है। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के जैसी मजबूत टीमों के साथ उसका दावा काफी मजबूत नजर आ रहा है। हाल ही में एशिया कप 2023 जीतने के कारण भारत का मनोबल काफी ऊंचा होगा। भारतीय टीम इस बार विश्व कप खिताब के अपने लंबे समय से चले आ रहे सूखे को खत्म करना चाहेगी।

भारतीय टीम का मजबूत पक्ष ये है

भारत की टीम की मजबूती की अगर बात करें तो भारतीय बल्लेबाजी हर बार की तरह काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम में कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांडया जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। तो दूसरी ओर युवा शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे युवा बल्लेबाज भी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांडया भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। स्पिन में कुलदीप लाजवाब नजर आ रहे हैं। साथ ही अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा और आर अश्विन से भी घरेलू पिचों पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। India in World Cup 2023

भारतीय टीम का कमजोर पक्ष ये है India in World Cup 2023

टीम इंडिया (Team India) ऑलराउंडर अक्षर पटेल के इंजर्ड होने के कारण टीम को एक झटका लग चुका है, उनकी जगह आर अश्विन को भारतीय स्क्वाड में जगह मिली है। टीम के लिए चिंता की बात बल्लेबाजी में रवींद्र जड़ेजा का लगातार लंबे समय से नाकाम रहना है और इसी तरह गेदबाजी में शार्दुल ठाकुर भी फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। जिससे टीम को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

स्क्वाड चुनने में कई अच्छे प्लेयर्स को किया गया इग्नोर

भारतीय टीम चुनते समय दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan), युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल, लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal), युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, दिग्गज ऑलराउंडर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), ऑलराउंडर दीपक चाहर, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप, युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर जैसे कई खिलाड़ियों को इग्नोर कर दिया गया है। जो टीम को वैरायटी प्रदान कर सकते थे।

भारत का पूरा स्क्वाड –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांडया (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज।

0/Post a Comment/Comments