आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में आज 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड की लगातार दूसरी हार मिली है। दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 312 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 177 रनों पर सिमट गई और मुकाबले को 134 रनों से गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए रनों के मामलों में यह वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी हार है।
दक्षिण अफ्रीका से मिली 134 रनों की बड़ी हार ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप की सबसे शर्मनाक हार रही। इससे पहले कंगारू टीम को 40 साल पहले वर्ल्ड कप 1983 में भारतीय टीम से 118 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। नम्बर तीन पर 1983 के वर्ल्ड कप में ही वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 101 रनों से रौंदा था। साथ ही इससे पहले हुए वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1979 में 88 रनों जीत प्राप्त की थी।
वर्ल्ड कप 1992 के बाद ऑस्ट्रेलिया को शुरूआती दो मुकाबलों में मिली हार
5 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पहले मैच में टीम इंडिया से हार मिलने के बाद आज दक्षिण अफ्रीका ने एक बड़ी जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की है। लेकिन वर्ल्ड कप 1992 के बाद यह पहला मौका रहा जब ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट के पहले दो मैच में हार मिली हो। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले 4 वर्ल्ड कप में हार का सामना किया। यह पहला मौका रहा है जब ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप इतिहास में चार मुकाबलों में हार मिली है। वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में मात दी तो उससे पहले लीग स्टेज के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 10 रनों से मुकाबले को जीता था।
एक टिप्पणी भेजें