ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच हैदराबाद में वार्मअप मैच खेला जा रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तानी गेंदबाजी के सामने 50 ओवर में 351 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे हैं। पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ (Haris Rauf) पाकिस्तानी गेंदबाजी अटैक की ताकत माने जाते हैं, लेकिन आज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने उनकी पेस को बेहद आसानी से खेला।
जी हां, हारिस इस मुकाबले में सबसे महंगे गेंदबाज रहे और उन्होंने 9 ओवर करके 97 रन खर्च कर दिये। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस ने भी हारिस को एक ऐसा छक्का मारा जिसे शायद ही अब हारिस कभी भूला सकेंगे। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 48वें ओवर में जोस इंगलिस ने हारिस की पेस का इस्तेमाल करके एक रिवर्स स्वीप शॉट खेला जिसके बाद हारिस की यह गेंद हवा में ट्रेवल करते हुए सीधा बाउंड्री के बाहर गिरी।
जोस इंगलिस के बैट से निकला यह छक्का देखकर हारिस रऊफ भी दंग रह गए और पूरी तरह हैरान नजर आए। आपको बता दें कि इस मैच में जोश इंगलिस ने 30 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाए थे। अपनी इनिंग में इंगलिश के बैट से सिर्फ एक छक्का निकला जो कि उन्होंने हारिस रऊफ की गेंद पर मारा था।
इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में ग्लेन मैक्सवेल (77), कैमरून ग्रीन (50), डेविड वॉर्नर (48), जोश इंगलिस (48), और मार्नस लाबुशेन (40) की इनिंग के दम पर 352 का पहाड़ जैसा लक्ष्य पाकिस्तान के सामने रखा है। पाकिस्तान की टीम भी काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रही है और खबर लिखे जाने तक 39 ओवर के बाद 273 रन बना चुकी है। मैदान पर मोहम्मद नवाज और उसामा मीर की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही है ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि पाकिस्तान की टीम यह टारगेट हासिल कर पाती है या नहीं।
Post a Comment