ODI World Cup 2023: माइकल वॉन ने कि चौंकाने वाली भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया की जगह इस टीम को किया टॉप 4 में शामिल!

वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले से होने वाला है।

विश्व कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को होगा। भारत 2023 विश्व कप का अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। 12 साल पहले भारत ने घरेलू मैदान पर खेले गए 2011 वर्ल्ड कप में खिताब जीता था।

ऐसे में उसे इस बार 2023 विश्व कप खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस बार रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिश करेगी। इस बीच पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी माइकल वॉन ने वनडे वर्ल्ड कप की अपनी टॉप चार टीमों की भविष्यवाणी की है। वॉन ने अपनी टॉप चार टीमों में वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे कामयाब टीम को जगह नहीं दी। जिसपर फैंस के कई चौंकाने वाले रिएक्शन आ रहे हैं।

पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया को नहीं किया टॉप 4 टीमों में शामिल

वनडे वर्ल्ड कप में कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस दौरान पूर्व क्रिकेटरों से लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस अपनी-अपनी टॉप 4 टीमों की भविष्यवाणी कर रहे हैं। इस बीच पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी माइकल वॉन ने भी टॉप चार टीमों की भविष्यवाणी कर दी है।

हालांकि वॉन की टॉप चार टीमों में वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल ऑस्ट्रेलिया टीम को नहीं देखकर फैंस हैरान है। बता दें कि वॉन ने भारत पाकिस्तान सहित इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को अपनी चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें बताई है।

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी। साथ ही पिचें बैटिंग के लिए भी बढ़िया रहने वाली है। इस बीच कोई भी टीम जो इन परिस्थितियों का फायदा उठा पाएगी। उसके खिताब जीतने की दावेदारी बढ़ जाएगी। हालांकि टीम इंडिया अपने घरेलू हालात का फायदा उठाकर 2023 वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी।

यहां देखिए माइकल वॉन के वायरल पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन




0/Post a Comment/Comments