CWC 2023 : रैंप शॉट के मामले में प्रमुख खिलाड़ियों ने जोस बटलर को माना माहिर, देखें वीडियो

 


इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) के लिमिटेड ओवरों के कप्तान जोस बटलर (Jos Butler) की गिनती विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है, जो तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। बटलर के तरकश में कई ऐसे शॉट्स हैं जिन्हें बाकी के बल्लेबाजों के लिए खेल पाना उतना आसान नहीं रहता। ऐसा ही उनका एक ट्रेड मार्क शॉट है जिसे क्रिकेट की भाषा में 'रैंप शॉट' कहते हैं। इस दौरान जब वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शामिल हो रहे कुछ प्रमुख खिलाड़ियों से रैंप शॉट को खेलने वाले माहिर खिलाड़ी का नाम बताने को कहा गया, तो सभी ने एक ही नाम बताया।

आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस वोक्स, स्टीव स्मिथ, कगिसो रबाडा, बाबर आज़म और तबरेज शम्सी जैसे खिलाड़ियों से पूछा गया कि रैंप शॉट खेलने में कौन सा खिलाड़ी माहिर है? इसके जवाब में हर खिलाड़ी ने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर का नाम लिया।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि रैंप शॉट क्रिकेट के सबसे मुश्किल शॉट्स में से एक है। इसमें बल्लेबाज तेज गेंदबाज के विरुद्ध गुड लेंथ पर फेंकी गेंद को नीचे झुककर बल्ले से पीछे की तरफ उठा देता है, इस चक्कर में कई बल्लेबाज बोल्ड हो जाते हैं। हालाँकि, बटलर को इस शॉट को खेलने में महारत हासिल है। दाएं हाथ के बल्लेबाज को इस शॉट के जरिये गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाते हुए कई बार देखा गया है।

बता दें कि बटलर इस समय भारत में हैं और वर्ल्ड कप में पहली बार टीम की अगुवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनकी टीम आज अपने अभियान की शरुआत न्यूजीलैंड के विरुद्धकर रही है। इस बार इंग्लिश टीम के सामने अपने टाइटल को डिफेंड करने की चुनौती होगी।

हालाँकि, इसके लिए उन्हें बाकी 9 टीमों से टक्कर मिलेगी। अगर इंग्लैंड को दूसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतनी है तो बटलर के बल्ले से रनों का निकलना काफी अहम रहेगा। इस टीम में बटलर के अलावा, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, मोइन अली, सैम करन, मार्क वुड और जो रूट जैसे कई इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल हैं।

0/Post a Comment/Comments