डेविड वॉर्नर ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महा रिकॉर्ड, टीम इंडिया के खिलाफ खेलते ही किया ये बड़ा कारनामा

 


David Warner: भारत और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का अपना पहला मैच खेल रहे हैं। दोनों का आमना सामना चेन्नई के एमए चितम्बरम स्टेडियम में हो रहा है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। भारत के लिए इस मुकाबले की शुरुआत काफी अच्छी रही। दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मैच के तीसरे ही ओवर में मिचेल मार्श (0) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। हालांकि, दूसरे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अच्छा प्रार्शन दिखाया और महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का पीछे छोड़ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

David Warner ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। वे अब वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों का पीछे छोड़ दिया है।

वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन 19 पारी में पूरे किए हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने यह आंकड़ा 20 पारियों में छुआ था। वहीं, डिविलियर्स को भी 1000 रन पूरे करने में 20 पारी खर्च करनी पड़ी थी। इनके अलावा वेस्टइंडीज के विविलयन रिचर्ड्स और भारत के सौरव गांगुली ने 21 पारी खेलकर वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरा करने का कमाल दिखाया था।

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची इस प्रकार है –

19 पारी- डेविड वॉर्नर

20 पारी- सचिन तेंदुलकर

20 पारी- एबी डिविलियर्स

21 पारी- विवियन रिचर्ड्स

22 पारी- सौरव गांगुली

22 पारी- मार्क वॉ

22 पारी- हर्शल गिब्स

ऐसा रहा है David Warner का करियर

36 साल के डेविड वॉर्नर (David Warner) ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने पीली जर्सी वाली टीम के लिए 151 वनडे मुकाबलों में 45.01 की औसत से 6437 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 20 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा 109 टेस्ट मैचों में उन्होंने 28 शतकों और 36 अर्धशतकों की मदद से 8487 रन बनाए हैं।

वॉर्नर ने टी20 प्रारूप में भी ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 99 मुकाबलों में 141.31 के स्ट्राइक रेट से 2894 रन बनाए हैं। इसमें एक शतकीय और 24 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

0/Post a Comment/Comments