शुभमन गिल को रिप्लेस करेगा ये खतरनाक खिलाड़ी, महज़ 21 साल की उम्र में बना रहा है एक के बाद एक रिकॉर्ड

 


Shubman Gill: भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत काफी शानदार तरीक से। अपने पहले मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेटों से पराजित किया था। बता दें कि अब उनकी भिड़ंत अफगानिस्तान के साथ होगी। 11 अक्टूबर को यह मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करने वाला है। हालांकि इस मैच से पूर्व टीम इंडिया (Team India) को करारा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल (Shubman Gill) इस मैच से बाहर हो गए हैं। यही नहीं, इससे अगला मैच जो पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा, उसमें भी उनका खेलना तय नहीं है। ऐसे में उनकी जगह एक और युवा धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री होने जा रही है।

शुभमन गिल को रिप्लेस करेगा ये धाकड़ खिलाड़ी

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में एक से बढ़कर एक धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले हैं। सभी टीमों ने एक-एक मैच खेल लिया है। भारत की अगर बात करें तो उन्होंने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की और ऑस्ट्रेलिया जैसी चैंपियन टीम को मात दी। हालांकि जब ये टूर्नामेंट शुरु हुआ था तो उन्हें शुरुआत में ही झटका लगा था। ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) को डेंगू के चलते तेज बुखार हुआ और वह पहले मैच से बाहर हो गए। बीते दिन प्लेटलेट्स कम होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। ऐसा कहा जा रहा है कि वह आगामी दो मैचों से टीम से बाहर रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह टीम प्रबंधन यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बैकअप के तौर पर स्क्वॉड में शामिल कर सकती है।

शानदार अंदाज में किया था अंतराष्ट्रीय करियर का आगाज़

यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत इसी साल की थी। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने का उन्हें इनाम मिला और वेस्टइंडीज टेस्ट टीम में उन्हें मौका दिया गया। अपने पहले ही मैच में यशस्वी ने शतक ठोका था और पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया था। उन्होंने दो टेस्ट में 266 रन ठोके थे। इसके बाद उन्हें आयरलैंड दौरे पर भी मौका दिया गया जहां उन्होंने फिफ्टी ठोकी। उनकी प्रतिभा को देखते हुए चयनकर्ताओं ने इस 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी को एशियन गेम्स में भी अवसर प्रदान किया। यशस्वी ने उन्हें यहां भी निराश नहीं किया और नेपाल के खिलाफ शानदार शतक ठोका। ऐसे में उन्हें अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया जाता है, तो यह खराब निर्णय नहीं होगा।

0/Post a Comment/Comments