VIDEO: श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में झूमते नजर आए किंग कोहली, वीडियो हुआ वायरल

 


12 सितंबर मगंलवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच जारी एशिया कप 2023 के सुपर फोर चरण का पांचवां मुकाबला खेला गया। मल्टी नेशन टूर्नामेंट का यह मुकाबला दोनों टीमों के नजरिए से बड़ा अहम था। इस मुकाबले में जीतकर दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाने के मंसूबे के साथ मैदान पर उतरी थी।

हालांकि भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले तीन दिनों में दूसरा मुकाबला अपने नाम किया। इस रोमांचक जीत के साथ भारत ने 17 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल में जगह बना ली है। इस बीच मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया कप जमकर वायरल हो रहा है। जिसपर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

लूंगी डांस गाने पर डांस करते नजर आए विराट कोहली

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में चाहे विराट कोहली का बल्ला शान्त रहा। इसके साथ विराट एक बार फिर कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। हालांकि पिछले मैच में शानदार लय में नजर आए विराट कोहली को इस मुकाबले में पांच विकेट चटकाने वाले युवा श्रीलंकाई स्पिनर डुनिथ वेल्लालेग ने धीमी गति से शानदार गेंद करके विराट को  जाल में फंसाया।

जिसके चलते विराट पॉइंट पर कैच देकर पवेलियन की ओर चलते बने । हालांकि पारी की शुरुआत में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार साझेदारी की बदौलत बाद में लगातार विकेट गरने के बावजूद टीम इंडिया स्कोर बॉर्ड पर 213 रन लगाने में कामयाब रही। जिसका पीछा करते हुए पूरी श्रीलंकाई टीम 172 रनों के स्कोर पर सिमट गई और टीम इंडिया 41 रनों की शानदार जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

हालांकि इस बीच श्रीलंकाई पारी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पूर्व भारतीय कप्तान व विराट कोहली चैन्नई एक्सप्रेस फिल्म के लूंगी डांस नाम के सुपरहिट गाने पर एंजॉय करते नजर आए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसपर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं।

यहां देखिए वायरल वीडियो

0/Post a Comment/Comments