ODI World Cup 2023: पाकिस्तान के एशिया कप में श्रीलंका के हाथों सुपर-4 मैच में हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पाकिस्तानी टीम की परेशानियां कम होती नजर नहीं आ रही है। हाल ही में भारत के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लगवा बैठे नसीम शाह एशिया कप 2023 के बाद अब भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मैच में मिली करीबी हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नसीम शाह की वापसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जो पाकिस्तानी फैंस की परेशानियां बढ़ा सकता है।
एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप से भी बाहर हुए नसीम शाह!
श्रीलंका के सुपर फोर मुकाबले में करारी हार का सामना करने वाली पाकिस्तान टीम एशिया कप 2023 से बाहर हो चुकी है। हालांकि टूर्नामेंक की शुरुआत में पाकिस्तान टीम खिताब की प्रबल दावेदार बनकर आई थी। मगर 14 सितंबर को करो और मरो मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
हालांकि इस श्रीलंका के खिलाफ इस अहम मुकाबले में चोटिल नसीम शाह की जगह ज़मान खान को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन जमान आखिरी ओवर में की गई शानदार गेंदबाजी के वाबवूज मैच जीताने में नाकाम रहे। इस बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने बाबर ने चोटिल तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह की चोट को लेकर बड़ी अपडेट दी। इस दौरान बाबर आजम हारिस रऊफ के वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर विश्वास में नजर आए लेकिन नसीम शाह के मामले में वह थोड़ा संशय में दिखे।
पत्रकारों के सावल का जवाब देते हुए बाबर ने कहा कि “रऊफ कहीं बढ़िया स्थिति में हैं। उनको केवल छोटी सी साइड इंजरी है, लेकिन वह वर्ल्ड कप तक समय पर रिकवर हो जाएंगे। वहीं नसीम शाह की चोट की बात करें तो वे कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे। मुझे नहीं पता कि उनकी रिहैब में कितना समय लगेगा, लेकिन मेरी राय में, नसीम शाह वर्ल्ड कप के सैकेंड हाफ ने मैच खेलते नजर आएंगे। ” बता दें कि नसीम शाह ने 14 वनडे मैचों में 32 विकेट लेते हुए वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के सबसे प्रभावशाली गेंदबाजों से एक रहे हैं।
Post a Comment