भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कल भारतीय समयानुसार 3 बजे शुरू होगा. यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. रोहित ने यहां भारत के प्लेइंग इलेवन, पाकिस्तान की गेंदबाजी लाइन-अप और खुद के बल्लेबाजी पर बात किया है. आइए पढ़ते हैं उन्होंने क्या-कुछ कहा है.
कैसी होगी भारतीय प्लेइंग इलेवन
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन पर कहा, ‘हमारे पास टैलेंटेड प्लेयर्स का एक बड़ा पूल है. ऐसे में कई बार प्लेइंग इलेवन चुनना मुश्किल काम हो जाता है. एशिया कप की किसी भी टीम को कमजोर नहीं समझा जा सकता. कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है. हम अपनी हर गलती से सीखते हैं. टूर्नामेंट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का अनुभव काम आएगा. वर्ल्ड कप से पहले हम अपने सारे बॉक्स टिक करना चाहते हैं.’
पाकिस्तान एक मजबूत टीम है- रोहित शर्मा
एक सवाल के जवाब में रोहित कहते हैं, ‘पाकिस्तान एक मजबूत टीम है, उसके खिलाफ चुनौती बड़ी होगी. मैच जीतने के लिए अच्छा खेलना होगा. टॉस जीतो, मैच जीतो जैसे हालात शायद ही हो. शॉर्ट टर्म गोल हमेशा वर्क करता है. हमारा पहला मकसद पाकिस्तान को हराना है, फिर आगे देखेंगे. हमारे पास भले ही शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ नहीं हैं, लेकिन जो भी संसाधन हैं, हम उसी से सामना करेंगे.’
पिछले दो साल में मैंने अपना क्रिकेट बदला है
रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘मेरा रिकॉर्ड आपको थोड़ा अटपटा लगेगा. पिछले दो साल में मैंने अलग तरीके का क्रिकेट खेला है. रिस्क लेकर बैटिंग की है. बतौर टॉप ऑर्डर मेरी जिम्मेदारी टीम को अच्छी पोजिशन पर लाकर रखना है. मैं कोशिश करूंगा कि जब भी मैं अच्छी रिदम में आऊं. आसानी से इसे छोड़ नहीं दूंगा.’
भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन
Post a Comment