श्रीसंत ने विराट का नाम लेकर पाकिस्तान को चेताया, बोले - 'वो लकी थे जो विराट का विकेट मिल गया'

 


एशिया कप टूर्नामेंट 2023 का सुपर-4 स्टेज शुरू हो चुका है। ग्रुप स्टेज में भिड़ने के बाद अब भारत और पाकिस्तान की टीमें 10 सितंबर को एक बार फिर आमने-सामने होंगी। पिछली बार इन दोनों ही टीमों के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था, ऐसे में अब फैंस एक पूरे मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं, वहीं भारतीय फैंस यह भी चाहेंगे कि इस बार कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला पाकिस्तान के गेंदबाजों पर खूब बरसे। ग्रुप स्टेज में जब भारत पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी तब शाहीन ने विराट कोहली को बोल्ड करके पवेलियन भेजा था, ऐसे में कोहली इसका बदला लेना चाहेगी और एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की तरफ देख रहे होंगे। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने एक बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, श्रीसंत का यह मानना है कि शाहीन ने विराट को जिस तरह पिछले मैच में आउट किया था वह उसे विकेट नहीं मानते। श्रीसंत ने कहा, 'यह भारत के लिए दुर्भाग्यपूर्ण था। पाकिस्तान लकी था कि उसे विराट कोहली का विकेट मिला क्योंकि यह अंदरूनी किनारा था। मैं इसे विकेट के रूप में नहीं गिनता। मैं विराट को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं, यही कारण है कि मुझे पता है कि उसके दिमाग में क्या चल रहा होगा। पाकिस्तान के जश्न को देखने के बाद। मैं बस अगले भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार कर रहा हूं।'

बता दें कि विराट कोहली ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 7 गेंदों पर सिर्फ 4 रनों की पारी खेली थी। विराट के बैट से एक खूबसूरत कवर ड्राइव शॉट निकला था, लेकिन इसके बाद वह शाहीन की एक गेंद पर अपने बैट का अंदरूनी किनारा लगा बैठे जिसके बाद गेंद स्टंप से टकराई और विराट की इनिंग समाप्त हो गई। यही वजह है श्रीसंत का मानना है कि अब जब विराट पाकिस्तान का सामना करेंगे तब वह बड़ी पारी ही खेलना चाहेंगे जिसके लिए वह भी इंतजार कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज का पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया था जिसे पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। अब सुपर-4 स्टेज का दूसरा मुकाबला शनिवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा जिसके बाद रविवार यानी 10 सितंबर को पाकिस्तान और भारत की टीमें एक बार फिर एक दूसरे के सामने होगी। अगर भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना पाती है तो क्रिकेट फैंस को इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा मुकाबला भी देखने को मिल सकता है।

0/Post a Comment/Comments