एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारतीय टीम का दूसरा मैच कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो चुका है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहती है. वहीं श्रीलंका की भी कोशिश इस मैच को जीतकर फाइनल राउंड में प्रवेश करने की होगी.
मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में भारत ने एक बदलाव किया है और शार्दुल ठाकुर की जगह एक स्पिनर को टीम में शामिल किया गया है. ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. रोहित ने कहा कि यह पिच कल की तुलना में सूखी दिख रही है. इसलिए भारतीय टीम में तीन स्पिनरों को शामिल किया गया है.कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल भी यह मैच खेल रहे हैं. श्रीलंकाई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
शुभमन गिल फ्लॉप
आईपीएल के 20 ओवर वाली पारी में शतक जड़ने वाले शुभमन गिल टूर्नामेंट के बाद से फीके पड़ चुके हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से खराब फॉर्म दिखाया है जो अब तक बरकरार है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में गिल ने अर्धशतक जड़ा था लेकिन श्रीलंका के सामने वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे। उन्होंने 25 गेंदों में 19 रन बनाकर अपना विकेट खोया।
गिल की इस पारी पर फैंस भड़क गए हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आइए देखें फैंस का रिएक्शन
Sachin maarega aaj
— Felix Makwana (@felixmakwana) September 12, 2023
Rare failure🙆♀️
— msd_stan (@bdrijalab) September 12, 2023
That was a spinner’s dream ball
— Gaurav Gulati (@gulatiLFC) September 12, 2023
Big Wicket, what a ball 🤯
— Telugu Digi (@TeluguDz) September 12, 2023
What a bowl 👏🏼
— Md Zishan Alam (@izishan7) September 12, 2023
Unlucky Prince 💔😢
It's proved that srilankan bowlers are better then pakistani
— Mohammad Nawaj (@NawazJ78) September 12, 2023
कैसा है मैच का हाल?Fraud pill exposed
— Hassan Nawaz (@iam_hassan56) September 12, 2023
25 ओवर तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं।
एक टिप्पणी भेजें