क्या राजनीति की पिच पर वीरेंदर सहवाग करेंगे डेब्यू
वीरेंदर सहवाग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से यूजर को जवाब देते हुए कहा कि ‘मुझे राजनीति में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है। पिछले दो चुनावों से देशे के दोनों प्रमुख पार्टियों ने मुझसे संपर्क किया है। मेरे विचार के अनुसार एक एंटरटेनर और खिलाड़ियों को राजनीति में प्रवेश नहीं करना चाहिए क्यों कि यहां अधिकांश अपने अहंकार और सत्ता की भूख के लिए हैं जो लोगों के लिए मुश्किल से ही समय निकाल पाते हैं। कुछ अपवाद हैं लेकिन आमतौर पर अधिकांश केवल पीआर करते हैं। मुझे क्रिकेट से जुड़ना और कमेंट्री करना पसंद है। जब भी सुविधाजनक हो तो थोड़े समय के लिए सांसद बनना ऐसा मैं कभी इच्छा नहीं करता हूं’।
आपको बता दें कि वीरेंदर सहवाग ने अपने इस जवाब से यह साफ कर दिया कि उन्हें राजनीति में जाने की कोई इच्छा नहीं है और न ही वह अभी इसके बारे में विचार कर रहे हैं। सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी बातों को बेबाकी से फैंस के सामने रखते हैं।
एक टिप्पणी भेजें