Gautam Gambhir: पिछले साल आईपीएल के दौरान भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और गौतम गंभीर का आमना-सामना हुआ था। इन दोनों के बीच का झगड़ा मैदान पर इतना गरमाया कि उसके बाद भी सोशल मीडिया पर उस विवाद की कुछ चिंगारी अब भी सामने आ रही हैं। हाल ही में लाइटहाउस जर्नलिज्म के सामने दो वीडियो आए जिसमें गौतम गंभीर विराट के फैंस के प्रति दुर्व्यवहार करते दिख रहे हैं।
इनमें से एक वीडियो में लोग कोहली-कोहली चिल्ला रहे थे तो दूसरे वीडियो में लोग भारत विरोधी नारे लगा रहे थे। गौतम गंभीर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एएनआई को बताया कि वह भारत विरोधी नारों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। लेकिन इसके बाद एक और वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में जांच से यह साबित होता है कि गौतम गंभीर द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण कितना झूठा है।
ट्विटर यूजर Sidha_memer ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि वीडियो में असली ऑडियो है।
वायरल वीडियो को दूसरे यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि ये असली है.Here is the real audio clip you can clearly listen to what they are saying.#GautamGambhir pic.twitter.com/M7tZukavRX
— Sidha_memer (@Sidha_memer) September 4, 2023
वायरल क्लिप में लोग ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे…इंशाल्लाह इंशाल्लाह’ के नारे लगाते दिख रहे हैं।
इससे यह निष्कर्ष निकला कि एशिया कप के दौरान प्रशंसकों ने विराट कोहली के नाम के नारे लगाए और वीडियो क्लिप में भारत विरोधी कोई नारे नहीं थे। हालांकि, गौतम गंभीर ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि उन्होंने भारत विरोधी नारों पर प्रतिक्रिया दी थी।
निष्कर्ष: जिस वायरल वीडियो में गौतम गंभीर भीड़ को अनुचित इशारे करते नजर आए, उसमें विराट कोहली के नाम के नारे हैं और अगर कोई भारत विरोधी नारे थे, तो उन्हें वीडियो में नहीं सुना गया। इसका मतलब यह है की गौतम गंभीर झूठ बोल रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें