टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। जॉनी बेयरेस्टो और विल जैक्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 65 रनों की साझेदारी की। इस दौरान विल जैक्स ने सिर्फ 16 रन बनाए। वहीं बेयरेस्टो ने 41 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 73 रनों की धुआंधार पारी खेली। लियाम लिविंगस्टोन और डेविड मलान ने भी 26-26 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। मिचेल सैंटनर ने 4 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 3 विकेट लिए।
टिम साइफर्ट और ग्लेन फिलिप्स ने की बेहतरीन बल्लेबाजी
टार्गेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 22 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया। हालांकि टिम साइफर्ट ने दूसरे छोर पर बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 32 गेंद पर 48 रन बनाए। उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 25 गेंद पर 42 और मार्क चैपमैन ने 25 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। रचिन रविंद्र भी 9 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें