विराट कोहली के फैन ने जीभ से बनाई शानदार पेंटिंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

 


भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय एशिया कप 2023 खेल रही है। इस टूर्नामेंट में आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयारियां की है। इन्हीं तैयारियों के बीच सोशल मीडिया पर एक फैन की दीवानगी अलग लेवल पर देखने को मिली है। दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) के फैन ने अपने चहेते क्रिकेटर की पेंटिंग अपने जीभ से बना दी है। विराट के इस फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विराट के फैन ने जीभ से बनाई पेंटिंग

विराट कोहली की दीवानगी दुनिया के हर कोने में देखने को मिलती है। फैन अपने चहेते विराट कोहली के लिए आए दिन कुछ न कुछ अलग करते रहते हैं। हाल ही में विराट कोहली का एक ऐसे ही फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस फैन ने बिना हाथों का इस्तेमाल किए अपनी जीभ से विराट कोहली की शानदार पेंटिंग बनाई है। कोहली की यह पेंटिंग काफी खूबसूरत है। सोशल मीडिया पर फैंस इस कलाकार की जमकर तारीफें कर रहे हैं। इस कलाकार की कलाकारी देखकर ही समझ आता है कि विराट के लिए लोगों के बीच कैसी दीवानगी है।

आपको बता दें कि एशिया कप में आज विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे। इस मुकाबले के लिए विराट कोहली ने जमकर अभ्यास किया है। इससे पहले एशिया कप में ही विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को मैदान पर उतरे थे। हालांकि कोहली के लिए यह मुकाबला कुछ खास नहीं रहा था और वह सिर्फ 4 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे।

ऐसे में विराट कोहली इस बार पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से कमाल करना चाहेंगे और अपने बल्ले से एक बड़ी पारी खेलने उतरेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली का बल्ला इस मैच में कितना चलता है।

0/Post a Comment/Comments