टीम मैनेजमेंट लगातार मुझसे संपर्क में थी, भारत की वनडे टीम में वापसी को लेकर अश्विन का बड़ा खुलासा

 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में वापसी को लेकर दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि टीम मैनेजमेंट लगातार उनसे संपर्क में थी और कहा था कि उनको वापसी का मौका मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है। एशिया कप के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने आर अश्विन की वापसी के संकेत दिए थे। अब भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले उनकी वनडे टीम में वापसी हुई है। इससे ये जाहिर होता है कि जरूरत पड़ने पर अश्विन को भारत की वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल किया जा सकता है। टीम में इस वक्त कोई भी ऑफ स्पिनर नहीं है।

टीम मैनेजमेंट ने मुझसे तैयार रहने के लिए कहा था - अश्विन

वहीं अश्विन ने बताया कि किस तरह से टीम मैनेजमेंट ने उनको पहले से ही लूप में ले रखा था। बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में अश्विन ने बताया,

ये मेरे लिए काफी बड़ा मौका है। मैंने पहले भी कहा है कि इन मौकों के दौरान मैं ज्यादा कुछ अचीव नहीं करना चाहता हूं बल्कि अपने गेम का लुत्फ उठाना चाहता हूं। वेस्टइंडीज से आने के बाद मैंने कुछ क्लब गेम खेले थे और टीम मैनेजमेंट मुझसे लगातार संपर्क में थी। उन्होंने कहा कि आप अपनी तरफ से तैयार रहना, हो सकता है मौका मिल जाए।

आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने अपना आखिरी वनडे जनवरी, 2022 में खेला था और इसके बाद से ही उन्हें 50 ओवर के फॉर्मेट में मौका नहीं मिला है। अब देखने वाली बात होगी कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान उनका परफॉर्मेंस कैसा रहता है। अगर उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की तो फिर उन्हें वर्ल्ड कप टीम में मौका मिल सकता है।

0/Post a Comment/Comments