दिग्गज क्रिकेटर के निधन से शोक में डूबा क्रिकेट जगत, लंबे समय से थे बीमारी का शिकार

जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी पत्नी ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। इससे पहले 23 अगस्त को भी हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर आई थी लेकिन तब वो अफवाह निकली थी। हालांकि इस बार उनकी पत्नी ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया और बताया कि हीथ स्ट्रीक ने इस दुनिया को अलविदा बोल दिया है।

हीथ स्ट्रीक की पत्नी नादीन ने पति के निधन को लेकर फेसबुक पर भावुक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “आज सुबह, रविवार, 3 सितंबर, 2023 के शुरुआती घंटों में मेरे जीवन का सबसे बड़ा प्यार और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता हम सभी को छोड़ गए। वह अपने अंतिम दिन हमारे साथ बिताना चाहते थे। हम कभी फिर मिलेंगे अनंत काल की यात्रा के लिए।"

हीथ स्‍ट्रीक ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया था

आपको बता दें कि हीथ स्‍ट्रीक जिम्बाब्वे के सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक थे। दांए हाथ के मध्‍यम तेज गेंदबाज और मिडिल ऑर्डर के बल्‍लेबाज स्‍ट्रीक ने 65 टेस्‍ट और 189 वनडे में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्‍व किया था। स्‍ट्रीक ने अपने इंटरनेशनल करियर में 4933 रन और 455 विकेट लिए थे। हीथ स्‍ट्रीक ने 2000 से 2004 के बीच जिम्बाब्वे टीम की कप्‍तानी भी की थी।

12 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में उन्‍हें अपनी किफायती गेंदबाजी के लिए जाना गया। मगर साथ ही वो बल्‍ले से भी धमाल करते रहे। हीथ स्‍ट्रीक ने विवादास्‍पद अंदाज में क्रिकेट से संन्‍यास लिया था। संन्‍यास लेने के बाद उन्‍होंने कोचिंग की जिम्‍मेदारी भी निभाई। उन्‍होंने जिम्बाब्वे, स्‍कॉटलैंड, बांग्‍लादेश, गुजरात लायंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ काम किया था। हीथ स्ट्रीक ने अपने कोचिंग के दौरान भी सफलता हासिल की थी। उनके समय में जिम्बाब्वे की टीम काफी मजबूत हुआ करती थी और बड़ी से बड़ी टीमों को टक्कर दिया करती थी।

0/Post a Comment/Comments