‘ईरानी से तेरे लिए नानी ट्रॉफी…’ चेतेश्वर पुजारा के वीडियो पर शिखर धवन ने ली जमकर मौज

 


भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पिछले कुछ महिनों से टीम से बाहर चल रहे हैं। धवन को एशिया कप से लेकर वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। इससे निराश शिखर धवन फिलहाल आगामी आईपीएल के लिए अभी से तैयारी में जुटे हैं। इस बीच शिखर धवन ने चेतेश्वर पुजारा की हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर के इंटरनेट पर सुर्खियां बनाते नजर आए।

चेतेश्वर पुजारा के वीडियो पर धवन का आया मजेदार मजेदार जवाब

भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म के लिए जूझते नजर आए हैं। खराब फॉर्म के चलते पुजारा को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद पुजारा ने फॉर्म की तलाश में इंग्लैंड का रुख किया। वहां पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में हाथ आजमाया। हालांकि वहां पुजारा का प्रदर्शन औसत रहा।

फिलहाल भारत में मौजूद चेतेश्वर पुजारा आगामी घरेलू सीजन के लिए जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। ईरानी ट्रॉफी से पहले पुजारा नेट पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं। पुजारा ने अभ्यास का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया है।

शेयर किए गए पुजारा के इस वीडियो पर शिखर धवन ने शानदार रिएक्शन देते हुए फैंस का दिल जीत लिया है। दरअसल पुजारा के वीडियो पर धवन ने कमेंट करते हुए लिखा ” भाई बस कर नौजवानों को भी खेलने दे अब। ईरानी से तेरे लिए नानी ट्रॉफी हो गई है।” धवन के इस मजेदार कमेंट पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन आए हैं। एक फैन ने लिखा “गब्बर की बात तो सही हैं।” इसके अलावा कई और फैंस के मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं।

बता दें कि ईरानी ट्रॉफी में सौराष्ट्र का मुकाबला 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक रेस्ट ऑफ इंडिया से होने वाला है। जिसमें पुजारा सौराष्ट्र की ओर से खेलते नजर आएंगे।

यहां देखिए धवन का कमेंट

0/Post a Comment/Comments