भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) आज अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर फैंस और साथी खिलाड़ी उन्हें सोशल मीडिया के जरिये शुभकामनाएं भेज रहे हैं। इस बीच शमी ने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब दिए जिसका वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
दरअसल, इस वीडियो में शमी ने अपने से जुड़े कुछ अहम सवालों के जवाब दिए जिनके बारे में उन्होंने पहले शायद कभी बात नहीं की थी। वीडियो की शुरुआत में शमी से पूछा गया कि आपका जर्सी नंबर क्या है इसे चुनने की वजह क्या थी? इस बार उन्होंने जवाब दिया, 'मेरा जर्सी नंबर 11 है और इसे चुनने की वजह की कहानी काफी लम्बी है, लेकिन मेरे जीवन में बहुत सारी चीजें ऐसी हैं जो कैलकुलेट करके 11 हैं।' इसके बाद शमी से उनके आइडल का नाम बताने को कहा गया। इसके जवाब में भारतीय गेंदबाज ने डेल स्टेन और पाकिस्तान के पूर्व स्विंग किंग वकार यूनिस का नाम लिया।
इस दौरान शमी ने अपने निक नाम के बारे में भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि टीम में सब मुझे 'लाला' कहकर बुलाते हैं। मेरा ये नाम पूर्व कप्तान विराट कोहली का दिया हुआ है। टीम में ज्यादातर खिलाड़ियों के निक नाम उन्हीं के दिए हुए हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
मुझे जो रूट को गेंदबाजी करना पसंद है - मोहम्मद शमीHere's to the bowler who can make the ball talk!
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 3, 2023
Happy Birthday, @MdShami11! 🥳
From nicknames to favourites, watch the full video as he gets candid with us! 👏#Cricket #HappyBirthday #MohammadShami pic.twitter.com/pE9czvagn3
33 वर्षीय गेंदबाज से इंटरव्यू में उस बल्लेबाज के बारे में पूछा गया जिनके विरुद्ध गेंदबाजी करने में उन्हें मजा आता है। इसपर शमी ने बताया कि मौजूदा समय जो रूट को गेंदबाजी करना पसंद है। वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलते हैं। उनके खिलाफ टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए आपको सटीक लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी करनी पड़ती है। विशेष तौर पर जब आप विदेशी पिचों पर खेलते हो।
Post a Comment