टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया टीम के सलामी बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत की। डिमुथ करुनारत्ने ने 32 रन बनाये तो पथुम निशंका ने 41 रनों की अहम पारी खेली। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये कुसल मेंडिस ने 84 गेंदों पर 92 रनों, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। श्रीलंका के लिए मध्यक्रम में चरिथ असलंका ने 36 रन और धनंजय डी सिल्वा ने 14 रनों का योगदान दिया और अंतिम ओवरों में दुनिथ वेलालेगे और महीश तीक्ष्णा के बीच 64 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। जिसकी बदौलत श्रीलंका 300 के करीब स्कोर खड़ा कर पाया। अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नायब ने ने 4 विकेट तो राशिद खान ने 2 सफलता प्राप्त की।
37.1 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अफगानिस्तान ने तेज शुरुआत करने के लिए जल्दी विकेट गंवाएं। 50 रनों के स्कोर पर 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए लेकिन इसके बाद रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी के बीच 71 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। रहमत शाह 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आये मोहम्मद नबी ने धुआंधार बल्लेबाजी की और कप्तान के साथ 80 रनों की धमाकेदार साझेदारी की, जिसमें नबी ने 68 रनों की तूफानी पारी खेली। मोहम्मद नबी ने अपनी पारी में 32 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे कप्तान शाहीदी ने भी 59 रनों की पारी खेली।
अंतिम ओवरों में करीम जनत ने 22, नजीबुल्लाह ने 23 रन और राशिद खान ने 16 गेंदों पर तेज 27 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 289 रनों पर ऑल आउट कर अपनी टीम को 2 रनों से करीबी जीत दिला दी और सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया।
एक टिप्पणी भेजें