Afghanistan vs Bangladesh Match In Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के चौथे मुकाबले में आज ( 3 सितंबर ) अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में अगर बांग्लादेश की टीम को हार मिलती है तो वह एशिया कप 2023 से बाहर होने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं अफगानिस्तान की टीम सुपर 4 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
एशिया कप 2023 में बांग्लादेश टीम अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है। वहीं यह मैच अफगानिस्तान टीम के लिए पहला मुकाबला होने वाला है। बांग्लादेश टीम को अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बावजूद बांग्लादेशी टीम के कप्तान साकिब अल हसन एक बार फिर उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं।
एशिया कप के चौथे मुकाबले के लिए अफगानिस्तान और बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन – रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, हशमतुल्ला शाहिदी, फजलहक फारूकी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नाही, गुलबदीन नायब, नजीबुल्लाह जादरान और करीम जनत।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन – मोहम्मद नईम, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महेदी हसन, मेहदी हसन मिराज तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम।
एशिया कप 2023 के लिए अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें
अफगानिस्तान की टीम – रहमानुल्लाह गुरबा, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, इकराम अलिखली, करीम जनत, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नाही, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, अदबुल रहमान और मोहम्मद सलीम।
बांग्लादेश की टीम – शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, मुस्तफिजुर रहमान, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन और मोहम्मद नईम।
Post a Comment