एशिया कप के इतिहास में 8 या उससे ज्यादा विकेट से सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टॉप-4 टीमें

 


India vs Nepal Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत और नेपाल के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 10 विकटों से जीत दर्ज की है। ऐसा करते ही भारतीय टीम के नाम एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। एशिया कप 2023 के पांचवें मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने आई नेपाली टीम ने 48.2 ओवर्स में ऑल आउट होकर 230 रन बनाए थे। जिसे चेस करने उतरी भारतीय टीम के पारी के दौरान बारिश की वजह से डी एल एस मैथड से टारगेट को 23 ओवरों में 145 रन कर दिया गया था। जिसे बड़े ही आसानी से दोनों ही भारतीय ओपनर्स ने हासिल कर लिया।

टारगेट चेस करके ही रच दिया इतिहास

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बड़े ही आसानी से 10 विकेट रहते 145 रनों का टारगेट चेस कर लिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 59 गेंदों में 74 रन बनाए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं युवा ओपनर शुभमन गिल ने भी 62 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेली। इस टारगेट को चेस करते ही भारतीय टीम ने अपने पुराने रिकॉर्ड को और भी ज्यादा मजबूत कर लिया है। भारतीय टीम एशिया कप इतिहास में 8 या उससे ज्‍यादा विकेट से जीत दर्ज करने वाली पहली टीम है। भारतीय टीम ने अब तक एशिया कप के इतिहास में 16 बार 8 या उससे ज्‍यादा विकेट के अंतर से जीत दर्ज की।

8 या उससे ज्‍यादा विकेट से जीत दर्ज करने वाली टीमें

एशिया कप के इतिहास में 8 या उससे ज्यादा विकेट से जीत दर्ज करने वाली टीमों की लिस्ट में भारतीय टीम ने यह कारनामा 16 बार किया है। वहीं पाकिस्‍तान और श्रीलंका संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर हैं। दोनों ही टीमों ने 3-3 बार 8 या उससे ज्‍यादा विकेट के अंतर से जीत दर्ज की। इस लिस्ट में अफगानिस्‍तान टीम तीसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान टीम ने 1 बार यह कारनामा किया है।

0/Post a Comment/Comments