महमूद ने पहले कहा था कि वो टीम निदेशक के रूप में लौटने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद यह पद छोड़ा था। हालांकि, महमूद ने मंगलवार को क्रिकबज से पुष्टि कर दी कि वो बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन के प्रस्ताव को ठुकरा नहीं पाए।
महमूद ने कहा, 'नजमुल हसन ने मुझे सुबह फोन किया और कहा कि मेरा नाम वर्ल्ड कप के लिए टीम प्रबंधन सूची में डाल रहे हैं और मैं न नहीं कह पाया।'
इससे पहले महमूद बांग्लादेश हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा के टीम प्रबंधन का हिस्सा रहे। तब चंडिका पहली बार बांग्लादेश के हेड कोच बने थे। महमूद और चंडिका के बीच काफी अच्छा रिश्ता है।
महमूद ने कहा कि उन्हें इस बात का भरोसा नहीं है कि चयन प्रक्रिया में उन्हें शामिल किया जाएगा या नहीं। आईसीसी वर्ल्ड टी20 2021 में जब महमूद टीम निदेशक बने थे, तब वो चयन प्रक्रिया में अड़े थे और उनका विवाद भी हुआ था।
बांग्लादेश के तकनीकी निदेशक की सेवा दे चुके महमूद ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया क्योंकि हेड कोच रसेल डोमिंगो व टीम प्रबंधन के अन्य लोगों द्वारा तैयार की गई योजना व चयन में उनका कोई हस्तक्षेप नहीं था।
फिर बीसीसीआई ने स्प्लिट कोचिंग का परिचय कराने का फैसला किया और श्रीधरन श्रीराम को टी20 प्रारूप में कोच बनाया। तब महमूद टीम प्रबंधन का हिस्सा बने। श्रीराम ने टी20 इंटरनेशनल में कोचिंग पर ध्यान दिया जबकि रसेल डोमिंगो ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली। बांग्लादेश वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी।
एक टिप्पणी भेजें